Breaking News

मल्टी एक्टीविटी सेन्टर स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया

• पांचवा नक़ी हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का सेमी फाइनल मैच

• खानदानें अवध क्लब ने तारिक क्रिकेट क्लब को 07 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

लखनऊ। मल्टी एक्टीविटी सेन्टर स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित, पांचवा नक़ी हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का सेमी फाइनल मैच तारिक क्रिकेट क्लब व खानदानें अवध क्लब के मध्य खेला गया।

खैबर पख्तूनख्वा में कई दिनों से मचा बवाल थमेगा? अलीजाई-बागान समुदाय संघर्ष विराम समझौते पर सहमत

तारिक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। “खानदानें अवध” की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 03 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाये। जिसमें साबिर हुसैन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 111 रन बनाये तथा तेज नारायन ने शानदार 71 रनों की पारी खेली। तारिक क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कालीम व जुबैर एवं हनी ने एक-एक विकेट प्राप्त किये।

राम नगरी में श्री राम विवाहोत्सव, मठ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान आयोजन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तारिक क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 06 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी। तारिक क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए सर्वाधिक जसविंदर सिंह ने 119 रन व हसीब ने 37 रनों का योगदान दिया

। खानदानें अवध क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिशु ओम दीक्षित, एस.पी.यादव, मो0 इंशा, रोहित सिंह तथा तेज नारायन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। खानदानें अवध क्लब ने तारिक क्रिकेट क्लब को 07 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच खानदानें अवध क्लब के बेस्ट मैन साबिर हुसैन को दिया गया।
दया शंकर चौधरी।

About reporter

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...