Breaking News

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

लालगंज-रायबरेली । क्षेत्र के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में आयोजित हुई जिला स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले रेल कोच के खिलाड़ियों को खेल कूद संघ ने सम्मानित किया ।  इस अवसर पर एम.सी.एफ खेल कूद संघ के सचिव सैफ ने कहा की खेल से हमारे शरीर और मस्तिष्क का विकास तो होता ही है साथ ही साथ खेल हमे कई बीमारियो से भी बचाता है । खेल हमे अनुशासन सिखाता है। खिलाडियो को प्रदेश स्तरीय व नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओ से मैडल जीतकर लाने के लिए के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने अपने हाथो से खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया । इस मौके पर मुन्ना सिंह ,डिम्पी तिवारी ,कुनाल कनौजिया ,अमजद खान , मो. इमरान , आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

प्रसूता की तीन घंटे पहले मौत…फीस के लिए घरवालों को दौड़ाते रहे डॉक्टर, फिर दूसरे अस्पताल कर दिया रेफर

आगरा:  आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में रविवार को एक गर्भवती महिला ...