Breaking News

सर्दियों में वर्कआउट करने के लिए जरुर अपने ये मोटिवेशनल टिप्स

बहुत से लोगों के लिए सर्दियों का मौसम उदास और आलस से भरा हुआ होता है जबकि ज्यादातर लोग इस मौसम में अपने आलस की वजह से मोटापा बढ़ा लेते हैं।
वहीं, अगर आप ठंड से जूझते हुए सर्दियों के महीने में वर्कआउट कर लेते हैं, तो गर्मियों में आपका शरीर बहुत मजबूत हो जाता है। वीमेन हेल्थ और केयर पर फोकस करने वाली वेलनेस साइटहेल्थ शॉट्सलेख के मुताबिकअगर आपको वर्कआउट करने के लिए मोटिवेशन चाहिए, तो आप इन तरीको या फिर यूं कहें कि इन बहानों से खुद को मोटिवेट कर सकते हैं-


शॉपिंग करने का बहाना
आप शॉपिंग करने का बहाना बनाकर खुद को मोटिवेट कर सकते हैं।जैसे, ऐसा सोचें कि अगर आप अपना वजन कम कर लेती हैं, तो आप नए-नए स्टाइलिश कपड़े खरीद पाएंगे।

एक पर्सनल ट्रेनर को हायर करें
आपको अगर खुद वर्कआउट करने में आलस आता है, तो आप एक पर्सनल ट्रेनर हायर कर लें, क्योंकि आपको ट्रेनर की टाइमिंग के हिसाब से टाइम मैनेज करना पड़ेगा।साथ ही ट्रेनर की पेमेंट भी आपके दिमाग में रहेगी।

अपने बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर को अपना ट्रेनर बना लें
सेहत पर वर्कआउट का असर दुगुना होगा, अगर आप अपने बेस्ट फ्रेंड को अपना ट्रेनर बना लेते हैं।इससे थोड़ी गपशप भी हो जाएगी और वर्कआउट भी।

नई फिजिकल एक्टिविटी करें
आप खुद को नई चीजें सिखाने के नाम पर कई फिजिकल एक्टिविटी भी कर सकते हैं।आप जुम्बा, बास्केटबॉल जैसी एक्टिविटी ट्राई कर सकते हैं।

हमेशा कुछ न कुछ हेल्दी खाते रहें
आप खुद को फिट रखने के लिए कुछ न कुछ हेल्दी खाते रहें।वहीं, आप वर्कआउट के लिए खुद को हेल्दी खाने का लालच भी दे सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...