Breaking News

Four years में पीएम मोदी ने इनका सामना नहीं किया : राहुल

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने Four years चार सालो में एक बार भी मीडिया के सामने नहीं आये ,बीते चार सालों में विकास के भले ही लाख दावे करते हैं, लेकिन इन चार सालों के शासन काल के दौरान वह एक बार भी लोकतंत्र के चौथे  स्तभ का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। यह हमला कर्नाटक विधान सभा चुनाव के आखिरी दिन सवांददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी पर बोला है।

पिछले Four years  में एक बार भी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले Four years में एक बार भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरू में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रेस से मिलकर अच्छा लगा। समय के अभाव के कारण मैं सबके सवाल नहीं ले सका, इसके लिए माफी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चार साल में एक बार भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया। मैं आगे और संवाददाता सम्मेलन करता रहा रहूंगा।

ये भी पढ़े:- Prime minister चुनाव के बाद ही चुना जायेगा: अखिलेश यादव

About Samar Saleel

Check Also

भारत में जन्म जयंती अवकाश से वंचित हैं चक्रवर्ती सम्राट अशोक

भारतीय झंडे (Indian Flag) में अशोक चक्र (Ashok Chakra) का क्या है महत्व?’, चिली के ...