Sarafa market में इन दिनों बढ़त दर्ज की गई। सोने की कीमतों में पिछलों दिनों के मुकाबले बढ़त रही। ज्वैलर्स की लिवाली बढ़ने और सकारात्मक रुख से वृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपये से बढ़कर 32,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 200 रुपये से बढ़कर 40,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों ने कहा कि शादियों के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने और मजबूत वैश्विक रुख से सोने की कीमतों में तेजी का असर दिखाई दिया।
Sarafa market, 8 ग्राम वाली गिन्नी के रेट में बदलाव नहीं
पिछले दिनों के मुकाबले कारोबारी सत्र में सोने के दामों में 260 रुपये चढ़े। हालांकि, छिटपुट सौदे के बीच 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 200 रुपये चढ़कर 40,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1,000 रुपये बढ़कर क्रमश: 76,000 और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा के आस पास है।
यह खबर भी देखें—Amit Shah ने सिद्धारमैया के गढ़ में किया रोड शो, कांग्रेस का कार्ड फेल