Breaking News

शिवभार गुर्जर साहित्यिक संस्था की पुस्तक “घमंस” का लोकार्पण, सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन सम्पन्न

लखनऊ। प्रभात नगर, तेलीबाग स्थित शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण, स्थापना दिवस, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार ओम नीरव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

👉बाराबंकी पुलिस का कारनामा : रोक के बावजूद विवादित भूमि पर लगवा रही खण्डंजा, दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

मुख्य अतिथि वरिष्ठ शायर जनाब हसन काज़मी, विशिष्ट अतिथि शायर कुंवर कुशुमेश व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग की पूर्व मिसेज़ यूनिवर्स एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं की ब्रांड एम्बेसडर डॉ नीमा पंत रहीं। समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ कवयित्री डॉ भारती अग्रवाल पायल की वाणी वन्दना व शैलेष लोढ़ा के हास्य धारावाहिक वाह वाह क्या बात है का आडीशन देकर लौटी वरिष्ठ कवयित्री रेनू द्विवेदी के कुशल संचालन से हुआ।

शिवभार गुर्जर साहित्यिक संस्था

शायर गुर्जर लखनवी के जन्म दिवस व शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर गुर्जर लखनवी की कृति “घमंस” का लोकार्पण व मंचासीन मनीषियों के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव, इरशाद राही व मीडिया प्रभारी पण्डित बेअदब लखनवी को भी अंगवस्त्र, सम्मान पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर मंच से सम्मानित किया गया।

शिवभार गुर्जर साहित्यिक संस्था

इस कवि सम्मेलन में दिल्ली दूरदर्शन से प्रतिभाग करने आए शायर अरविंद असर, मेरठ से पधारे सत्य वीर सिंह, राम शंकर वर्मा, प्रवीण पाण्डेय, अनिल किशोर शुक्ल निडर, आकाश श्रीवास्तव, कुंवर आनन्द श्रीवास्तव, डॉ राम राज भारती फतेहपुरी, विमल वैरागी, नीतू श्रीवास्तव, खुश्बू गौतम, सतीश सुमन, टी एस गौतम, मनमोहन बाराकोटि तमांचा लखनवी, डॉ अजय प्रसून, प्रतिभा श्रीवास्तव, उमा लखनवी, डॉ कुसुम चौधरी, शशि नारायण त्रिपाठी, खालिद हुसैन, आनन्द आकुल, रवि शंकर भट्ट, सरिता कटियार सदाबहार, राम मनोहर पटेल, प्रतिभा गुप्ता, शीला वर्मा मीरा,अष्ठाना महेश प्रकाश, अतीक अहमद कॉशगंजवी, सरवर लखनवी, डॉ हरि फैज़ाबादी,

👉चौधरी अजीत सिंह : IIT Graduate से लेकर प्रिय किसान नेता बनने तक का सफर

डॉ सत्य देव द्विवेदी पथिक, दानिश फातिमा, राजेश राज, श्रीमती इन्द्रा, सुरभि सिंह, विभा प्रकाश, दीप्ती गुर्जर, पण्डित बेअदब लखनवी, डॉ नीमा पंत, कुंवर कुसुमेष, हसन काज़मी, ओम नीरव सभी को संस्थापक अध्यक्ष शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक संस्था शायर एल पी गुर्जर ने सम्मानित किया सभी ने अपनी सुन्दर रचनाओं के पाठ से कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की व सफल बनाया। समारोह का समापन संस्था अध्यक्ष एलपी गुर्जर के धन्यवाद ज्ञापन व लज़ीज़ भोजन से हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...