Breaking News

आज उत्तराखंड के दौरे पर रवाना होंगे PM Modi, देश को समर्पित करेंगे 35 ऑक्सीजन प्लांट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड पहुंचेंगे और राज्य की अपनी यात्रा के दौरान पीएम केयर फंड के तहत बनाए गए 35 ऑक्सीजन प्लांट्स को देश को समर्पित करेंगे. पीएमओ (PMO) के जारी किए गए बयान के मुताबिक ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे AIIMS, ऋषिकेष में शुरू होगा.

बयान के मुताबिक पीएम केयर्स फंड के तहत इन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को चालू किए जाने के पीछे अहम वजह पहाड़ी इलाकों में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है. करीब 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी इन ऑक्सीजन प्लांट्स का रखरखाव और देखभाल करेंगे.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. आज पीएम मोदी एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से सीधे दिल्ली से एम्स ऋषिकेश के हैलीपेड पर लैंड करेंगे. इससे पहले ये भी कहा जा रहा था कि पीएम मोदी दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट आ सकते हैं और वहां से ऋषिकेष के प्रस्थान कर सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...