Smart Phone निर्माता कंपनी Realme वर्ष 2020 में अपना पहला डिवाइस Realme X50 लॉन्च करने वाली है जिसे लेकर अभी तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ये Smart Phone 7 जनवरी को चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा व कंपनी का पहला 5G इनेबल Smart Phone होगा. वहीं अब कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने लॉन्च से कुछ दिन पहले फोन की इमेज शेयर की है जिसे देखकर इसके डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. फोन में 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है.
Realme के सीईओ माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर अपकमिंग Smart Phone Realme X50 5G की कुछ इमेज शेयर की हैं. इसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया है. फोन के डिजाइन की बात करें तो यह बहुत ज्यादा हद तक Realme X2 से मिलता-जुलता है. सामने आई इमेज के मुताबिक फोन में वर्टिकल डिजाइन के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही एलईडी फ्लैश भी उपस्थित है. फोन का बैक पैनल रिफ्लैक्टिव ग्लास डिजाइन व ग्रेडिएंट कलर फिनिश के साथ आएगा.