अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी की कोरोना से मौत हो गई। पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने इसकी जानकारी दी। नर्मदाबेन मोदी की उम्र 80 साल थी और वो पीएम मोदी के पिता दामोदर दास मोदी के भाई जगजीवन दास मोदी की पत्नी थीं।
उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मंगलवार को अपनी आखिरी सांस ली। उन्हें 10 दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान ही उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हुई थी।चाचा जगजीवन दास की कई साल पहले मौत हो गई थी। नर्मदाबेन अपने बेटे के साथ अहमदाबाद में न्यू रानीप इलाके में रहती थीं।