वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन से एक दिन पहले आज 26 अप्रैल को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो करने पहुंच रहे हैं। इस मेगा रोड शो को ऐतिहासिक रोड शो बनाने के लिए पूरा बनारस तैयार दिख रहा है।
रोड शो में करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा
वाराणसी पहुंचते ही मोदी जी पहले बीएचयू गेट पर पंडित मदनमोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद रोड शो शुरू होगा। इस रोड शो में करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में
पीएम मोदी का रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगा और लंका गेट, अस्सी घाट चौराहा, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा। इस दौरान उनके साथ 52 वीआईपी भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी इस रोड शो के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। गंगा आरती के बाद पीएम मोदी काशी सम्मेलन कार्यक्रम में होटल डी पेरिस में 3 हजार विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक शरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।