Breaking News

Road Accidents में सगे भाइयो की मौत

संत कबीर नगर के जिले के बखीरा थाना क्षेत्र के कुसरू कुर्द गांव में गुरूवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।

Anantnag : मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Road Accidents के बारे में

सड़क दुर्घटना Road Accidents के बारे में संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक अशोक तोमर ने बताया कि बबलू (22) और छोटू (16) बाइक से कहीं जा रहे थे। कुसरू खुर्द गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। तोमर ने बताया कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘The Red Land’ में दिखेंगे पुलिस के असली ‘सिंघम’

 

About Samar Saleel

Check Also

जान बचाकर भागते लोग और गोलीबारी…न टूटा हाैसला, पहलगाम से आए अरविंद ने बताया आंखों देखा हाल

एटा:  एटा शहर निवासी सीए अरविंद अग्रवाल परिवार संग पहलगाम घूमने गए थे। उनका और ...