Breaking News

Poco ने उड़ाए यूजर्स के होश, 6000mAh की बैटरी और 6GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन

भारत में टेक कंपनियां एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की कोशिश में हैं। जहां सैमसंग कंपनी की तरफ से Galaxy M02s को भारत में आज लॉन्च किया है। वहीं दूसरी तरफ से पोको ने भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नया स्मार्टफोन Poco M3 को आज यानी 2 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिया है। POCO M3 को भारतीय मार्केट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000एमएएच की बैटरी के साथ उतारा गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन पोको M2 और M2 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।

Poco M3 price:

Poco M3 की भारत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के दौरान ICICI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1,000 रुपये की का लाभ उठा सकते हैं। भारत में Poco M3 को कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर में उपलब्ध करवाया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart से 9 फरवरी 2021 से शुरू होगी।

Poco M3 Specifications:

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 उपलब्ध करवाया गया है। शानदार फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम का हेडफोन शामिल किया गया है। फोन में 6,000mAh की बैट्री का सपोर्ट दिया गया है। भारत में लॉन्च करने से पहले इस स्मार्टफोन को चीन और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।

About Ankit Singh

Check Also

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर ...