- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, June 29, 2022
मुंबई। प्रमुख सामाजिक और साहित्यिक संस्था समन्वय संकल्प ने कवि सम्मेलन का आयोजन मालाड स्थित शारदा ज्ञानपीठ इंटरनेशनल स्कूल के सभागृह में आयोजित किया गया। नोएडा, दिल्ली से पधारे वरिष्ठ कवि विज्ञान व्रत के सम्मान में आयोजित इस कवि सम्मेलन का आग़ाज़ डॉ बनमाली चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुआ।
शिवजी पाण्डेय ‘शिवम्’ के संचालन में वरिष्ठ शायर लक्ष्मण दुबे, प्रो. कुसुम तिवारी, रामव्यास उपाध्याय, राम सिंह, मृदुला तिवारी ‘महक’, जवाहर लाल ‘निर्झर’, जाकिर हुसैन रहबर, अनुराग चतुर्वेदी ने काव्य पाठ किया। समन्वय संकल्प के संस्थापक व प्रबंध ट्रस्टी अनिरुद्ध पाण्डेय और प्रसिद्ध समाजसेवी वीरेंद्र इंद्रदेव मिश्र ने अतिथि कवि विज्ञान व्रत का शॉल और स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ से सम्मान किया।
समाजसेवी लालचंद तिवारी, मुस्कान पत्रिका के संपादक लल्लन यादव, पूर्व मुख्याध्यापक राजकुमार यादव, हिंदी सेवी विनोद दुबे, भवन निर्माता प्रमोद द्विवेदी ने कवियों का स्वागत किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक अनिरुद्ध पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुंबई के बुद्धिजीवी भारी संख्या में उपस्थित थे।