रायबरेली।पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशन में जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिसमें कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने मिलकर पच्चीस हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नगद ईनाम दिया है।अभियुक्त के पास से दस किलों गांजा, एक कार व दो मोबाइल बरामद हुआ है।
कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने
एसपी कार्यालय स्थित किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह ने बताया कि अभियुक्त अजय कुमार जायसवाल पुत्र स्व.ब्रजेश जायसवाल निवासी दीनगंज थाना डलमऊ को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मिलकर लालगंज तिराहा से गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के ऊपर अलग अलग थानों में कुल 15 मुकदमे दर्ज है और एसपी द्वारा पच्चीस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित हैं।
अवैध शराब व गांजा तस्कर का मुख्य गैंग लीडर
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अवैध शराब व गांजा तस्कर का मुख्य गैंग लीडर है और यह धंधा हमारे परिवार का पुश्तैनी धंधा है।इस धंधे में पैसा अधिक मिलता हैं और लागत कम लगती है।शराब के ढक्कन और होलोमार्क को बाहर से खरीद कर बनाता व बेचता हूं।इसी धंधे से हमारे परिवार का गुजर-बसर चलता है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अशोक कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह,सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज नारायण कुशवाहा,एसआई पुरुषोत्तम दास, आरक्षी मनोज सिंह, संतोष सिंह,ओमप्रकाश, राजेंद्र प्रसाद,पंकज सिंह, रामाधार सिंह, दुर्गेश सिंह, अरुण सिंह, अर्जुन यादव शामिल रहे।
रत्नेश मिश्रा