औरैया। पुलिस अधीक्षक सुनीति सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष सहायल बृजेश कुमार भार्गव ने बिना हेलमेट व मास्क लगाए लोगों के खिलाफ अभियान चलकर उनका चालान काटा। प्राप्त जानकरी के मुताबिक मंगलवार को अध्यक्ष सहायल ने सहायल कस्बें में पैदल चलकर दुकानदारों, सब्जी वालों, ठेली वालों एवं चौराहे पर वेबजह बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को कोविड-19 जैसी महामारी बीमारी की जानकारी देते हुए उनको फटकार लगायी और घर से बिना मास्क लगाए निकलते पर भविष्य में क़ानूनी कार्यवाई किये जाने की चेतावनी दी।
इस दौरान थानाध्यक्ष बृजेश कुमार भार्गव ने मेडिकल स्टोर से मास्क खरीदकर खुद लोंगो को वितरित भी किये। वहीं हेलमेट,सीटबेल्ट व बिना मास्क के दो पहिया व चार पहिया वाहन चला रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोंगो के चालान काट कर सम्मन शुल्क वसूला गया। इस अभियान के दौरान मौके पर एसआई उदय प्रकाश व सिपाही सचिन कुमार, घनश्याम सिंह, अमित कुमार पाल, गोविंद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर