Breaking News

मिलावट की शिकायत पर शिकोहाबाद एसडीएम का छापा

फिरोजाबाद। कई दिनों से मिल रही मिलावट खोरी व कालाबाजारी की सूचना पर आज प्रशासन हरकत में आया है और आनन-फानन में आज की रानी व मसाले की दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें फूड विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

जिले की शिकोहाबाद तहसील में एसडीएम देवेंद्र सिंह को कई दिनों से खाद्यान्न के सामान की कालाबाजारी व मिलावट की शिकायत मिल रही थी। आज एसडीएम ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ किराने वह मसाले की दुकानों पर छापेमारी की हालांकि एसडीएम व फूड विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से पहले मार्केट में दुकानें खुली थी।

लेकिन भनक लगते ही कई दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए लेकिन कुछ दुकानों को एसडीएम ने खुलवा उसमें दाल सरसों का तेल वह मसालों की सैंपलिंग की एसडीएम ने बताया की शिकायत के बाद छापेमारी की कार्रवाई की है और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...