Breaking News

कान्वेंट स्कूल में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं को किया जागरूक

• छात्र-छात्राएं मां-बाप के दोस्त बनकर अपनी समस्याओं को बताएं

अयोध्या। जिले पूर्वी छोर पर स्थित बाबू गया प्रसाद कान्वेंट स्कूल समदा गोसाईगंज अयोध्या में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने किया।

कान्वेंट स्कूल में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं को किया जागरूक

थाना प्रभारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान सरकार द्वारा बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। इसलिए महिलाओं व बालिकाओं को कहीं भी अकेला महसूस नहीं करना चाहिए। उन्हें निडर होकर रहना चाहिए। कहा कि कहीं किसी महिला या छात्राओं को किसी व्यक्ति पर भी संदेहे होता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 181, 1076, 112, 1098,102, 108 पर फोन कर सकती है। उनकी तत्काल मदद की जाएगी।

कान्वेंट स्कूल में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं को किया जागरूक

महिला उप निरीक्षक बीना पांडे ने बताया कि उप्र शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के विद्यालयों, गांव, कस्बा क्षेत्रो में जाकर बालिकाओं. एवं महिलाओ को उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए महिला हेल्पलाइन-1090,181,1098, 102,108, यूपी-112 तथा थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए इसके साथ यह भी बताया गया कि पीड़ित महिला एवं बालिका इन नम्बरो पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं फोन करने वाली महिला व बालिका का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।

महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए जागरूक

इंस्पेक्टर ईश नारायण मिश्रा बताया कि अब शक्ति दीदी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेंगी. इनमें वो योजनाएं होंगी, जो योगी सरकार ने महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की हैं।

कान्वेंट स्कूल में पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्र छात्राओं को किया जागरूक

चाहे वो मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हो, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग करेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी), राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेंटर सेफ सिटी योजना, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हो या महिला ई-हाट योजना।

👉वर्तमान युग रोजगार परक, सभी को अपने व्यक्तित्व का विकास करने में अग्रणी होना चाहिए: पवन सिंह चौहान 

इन सभी योजनाओं के बारे में हर तरह की जानकारी देने के साथ ही इनका लाभ लेने के लिए क्या कदम उठाए जाएं। इस विषय पर भी जागरूक करेंगी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कृष्ण चंद्र मौर्य, प्रधानाचार्य अनुपम मौर्या एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...