Breaking News

टीएमयू और शारदा पैथोलॉजी के बीच एमओयू साइन

 

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और शारदा इमेजिंग एंड पैथोलॉजी, नई दिल्ली के बीच एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू पर टीएमयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा तो शारदा इमेजिंग एंड पैथोलॉजी की ओर से डायरेक्टर डॉ सुनील मेहरोत्रा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन भी उपस्थिति रही।

👉वर्तमान युग रोजगार परक, सभी को अपने व्यक्तित्व का विकास करने में अग्रणी होना चाहिए: पवन सिंह चौहान 

इससे पहले डॉ सुनील मेहरोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि, पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो नवनीत कुमार, एओडी प्रियंका सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके सरस्वती वंदना के साथ गेस्ट लेक्चर का शुभारम्भ किया। शारदा इमेजिंग एंड पैथोलॉजी, नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ सुनील मेहरोत्रा ने पैरामेडिकल के स्टुडेंट्स को व्यावसायिक क्षेत्र की प्रेरणा देते हुए कहा, आधुनिक युवा परिश्रमी और महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन साबित हो सकता है।

टीएमयू और शारदा पैथोलॉजी के बीच एमओयू साइन

डॉ मेहरोत्रा बोले, युवा छात्र प्रोफेशनल दुनिया में अपनी व्यक्तिगत यात्राओं, सफलताओं और चुनौतियों का साहस के साथ सामना करके स्वर्णिम करियर बना सकता है। उन्होंने स्टुडेंट्स के सवाल-जवाब करते हुए बिजनेस के प्रति जागरूकता के संग-संग अपने विचारों को साझा किया।

👉चुनौतियों से जुझकर ही सफलता प्राप्त होती है: डॉ समीक्षा सिकरवार

उन्होंने छात्रों की समस्याओं के समाधान भी दिए। डॉ मेहरोत्रा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के रेडियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित गेस्ट लेक्चर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर ममता वर्मा, रोशन कुमार, प्राची सिंह, दीपक कटियार, अमित विष्ट डॉ आभा तिवारी, रश्मि पांडे, हिमाशु यादव आदि मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स गुरलीन और भारवी ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...