लखनऊ। सप्ताह भर चलने वाली कार्यशाला “बायोकेमिस्ट्री स्किल डेवलपमेंट” का समापन समारोह लखनऊ विश्वविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री विभाग में संपन्न हुआ। यह कार्यशाला 9 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चली।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बोलते हुए कहा वर्तमान युग रोजगार परक है, और सभी को अपने व्यक्तित्व का विकास करने में अग्रणी होना चाहिए।
👉सीएम योगी आदित्यनाथ का महिलाओं को तोहफा,यूपी पुलिस में मिलेगा 30% महिला आरक्षण…
उन्होंने कहा कि वह एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट पर एक और ऐसी कार्यशाला का आयोजन करेंगे। समापन समारोह के दौरान जीपीएस ओझा (रसायन विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय), पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण सेठी, भूगर्भ शास्त्र के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र, आपस संस्था की अध्यक्ष अंशु केडिया, बायोकेमेस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर मल्होत्रा तथा तथा बीएसएनवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डीके गुप्ता, प्रोफेसर एनके अवस्थी, जेएन पीजी कॉलेज की अर्चना मौर्य, इस्लामिया डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर बीके आगा, प्रोफेसर रोशन जहां तथा संयोजक प्रोफेसर डीके अवस्थी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करें वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। पौधा सजावट में कुमारी हर्षित शर्मा को प्रथम, आरुषि को द्वितीय, एवं आयुषी वर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला। व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया तिवारी, द्वितीय तियशा भार्गव, एवं तृतीय अभय यादव को मिला। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर डीके अवस्थी थे।