Breaking News

गोमतीनगर में अवैध कटों को बन्द करने में पुलिस की लापरवाही

लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस के द्वारा अवैध कटों को बन्द करने हेतु अपनी आख्या देने लापरवाही के कारण पी डब्ल्यू डी विभाग इन कटों को बन्द नहीं कर पा रहा है। मिठाईवाला चौराहे से गोमतीनगर थाने तक, मुख्य सड़क से विवेक खण्ड तथा विजय खण्ड की तरफ बनाए गए अवैध कटों के सम्बन्ध में विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण समिति के द्वारा मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर दिनांक 12 जून 2022 को शिकायत संख्या- 40015722043729 से दर्ज कराई थी।

गोमतीनगर में अवैध कटों को बन्द करने में पुलिस की लापरवाही

शिक़ायत के परिणामस्वरूप पी. डब्ल्यू. डी. विभाग द्वारा सर्वेक्षण करवा कर गोमतीनगर थाने से भी आख्या मांगी थी, परन्तु गोमतीनगर थाने की लापरवाही के कारण उस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री जी की शिकायत भी लम्बित है।

पी. डब्ल्यू. डी. के सर्वेक्षण के अनुसार मुख्य सड़क की दीवार को तोड़ कर निजी संस्थानों, बैंकों को लाभ पहुंचाने के लिए नगर निगम के अभियंताओं की मिलीभगत से अवैध कट बनाए गए हैं जिनके कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। गोमतीनगर थाने की आख्या के पश्चात पी. डब्ल्यू. डी. विभाग इन अवैध कटों को बन्द करने की कार्यवाही कर सकता है।

About reporter

Check Also

दोहरे हत्याकांड में उलझी पुलिस…संघर्ष हो रहा बयां, पड़ोसी व करीबियों पर शक, पढ़ें मामला

फतेहपुर जिले में बकेवर थाने के रूसी गांव के मां-बेटा हत्याकांड में घटनाक्रम के हालात ...