सुल्तानपुर (उदय प्रकाश मिश्रा) जिले के धम्मौर थाने की पुलिस (Dhammaur Station police) ने अवैध गौवश तस्करी (Cow Smuggling) की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 22 गौवंश ठूंसकर भरे हुए थे (Caught Truck In Which 22 Cows Were Stuffed)। गुरुवार की सुबह धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानचंद्र शुक्ला (Inspector Gyanchandra Shukla) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गौवशों से भरा ट्रक थाना क्षेत्र के सरकंडेडीह के पास पकड़ा। पुलिस को देखकर गौ-तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। धम्मौर थाने की पुलिस ने सभी गौवशों को गौशाला भेजवाया जहां दो गौवंश की मौत हो गई।
गुरुवार की सुबह धम्मौर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक अवैध तरीके से गौवशों को ले जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सरकंडेडीह के पास ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक में मौजूद सभी गौवशों को बंधुआ कला के सगरा गौशाला में भेज दिया। पुलिस ट्रक चालक समेत गौतस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानचंद्र शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई में गौवशों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। इस मामले में गौ-तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरक्षा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और गौवशों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।