लखनऊ/मऊ (दया शंकर चौधरी)। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy Minister AK Sharma) उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को मऊ के सोनी धापा इंटर कॉलेज (Soni Dhapa Inter College Mau) में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कालेज परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन (Observed the Exhibition) किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन एके शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चौड़ा मैदान में प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजी भाजपा, पुलिस व कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
इस दौरान एके शर्मा ने महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा स्कूली छात्र छात्राओं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुलिस विभाग द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से लोगों ने प्रतिभाग किया। एके शर्मा ने कहा कि देश में मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों से और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में 8 वर्षों से सुशासन की स्थापना हुई है। प्रदेश में 2017 से पहले प्रत्येक जिला किसी न किसी माफिया के नाम से जाना जाता था। उत्तर प्रदेश 2017 से पहले अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा था। जब से मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार बनी प्रदेश गुंडाराज से मुक्त होकर देश का उत्तम प्रदेश बना।
एके शर्मा ने कहा कि मेरे अपने 4 साल के राजनीतिक जीवन में मऊ जिले में 4 हज़ार करोड रुपए से ज्यादा की परियोजनाएं क्रियान्वित की गई, इसमें नगर विकास की 1000 करोड रुपए से अधिक की परियोजनाएं शामिल है। एके शर्मा ने कहा कि मऊ जिला अब भगवान महादेव के नाम से जाना जाएगा, माफियाओं के नाम से नहीं। मऊ के सभी पुरातन मंदिरों का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आज के कार्यक्रम में योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को त्वरित लाभ देने की कोशिश करेंगे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टाल लगाए गए हैं एवं उनके विभागों से जुड़ी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए योजना का लाभ दिया जा रहा। मंत्री जी ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सबसे अच्छा कार्यक्रम मऊ जनपद में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण, महाकुंभ पर आधारित नृत्य एवं पुलिस विभाग द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को मैं सराहना करता हूं।
इस दौरान मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, ओडीओपी योजना के तहत टूल किट, आयुष्मान कार्ड, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र, पीएम आवास की चाबी, चेक आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन , मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।