Breaking News

सख्ती: लॉकडाउन के तृतीय चरण को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रायबरेली। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भारत सरकार द्वारा शुक्रवार को तृतीय चरण के लॉक डॉउन के फैसले और गाइडलाइन जारी किये जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को शहर में पुलिस के जवानों ने बाइक से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पूरे शहर में पुलिस ने बाइक से फ्लैग मार्च कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया।

लॉक डॉउन के तृतीय चरण की शुरुआत होते ही पुलिस प्रशासन ने शहर की सड़कों पर खाकी की धमक और सायरन की आवाज में जनता में यह संदेश देने की कोशिश की गई की यह पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज जनता के भलाई के लिए है।

यह फ्लैग मार्च शहर के डिग्री कालेज चौराहा से होते हुए सुपर मार्केट, घंटाघर, कैपरगंज, जहानाबाद, रेलवे स्टेशन, मधुबन क्रासिंग, छोटा घोसियाना, गोल चौराहा, सिविल लाइन होते हुए वापस घंटाघर में समाप्त हुई। फ्लैग मार्च में एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एएसपी नित्यानंद राय, सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी एवं सदर कोतवाल अतुल सिंह के अलावा कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...