Breaking News

धार्मिक स्थल में खून व मांस मिलने से लोगों में आक्रोश, पुलिस ने संभाली स्थिति; संदिग्धों से पूछताछ जारी

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की रात घर की छत पर बने धर्मस्थल पर मांस के टुकड़े व खून के निशान मिले। बुधवार सुबह क्षेत्र में सांप्रदायिक उन्माद की आशंका और हंगामे की सूचना पर एसीपी हेमंत कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। विरोध करते हुए लोगों को शांत कराया। मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी का है।

टेढ़ी बगिया निवासी ओम भारद्वाज ने बताया कि उनके घर की छत पर 30 साल से मंदिर है। जहां रोज पूजा करते हैं। बुधवार सुबह 6 बजे गए तो देखा कि खून व मांस के टुकड़े पड़े थे। यह देख वह घबरा गए। मामले की सूचना पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है। इसके बाद धर्मस्थल को गंगाजल से साफ किया गया। एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फोरेंसिक टीम ने मांस के टुकड़े व खून को जांच के लिए भेजा है। संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

इंद्रधनुषी रंग बिखेरेगा टूरिज्म सर्किट, नाथ कॉरिडोर के लिए 25 करोड़ रुपये जारी

बरेली :  बरेली में नाथ नगरी कॉरिडोर को नव्य और भव्य स्वरूप देने की तैयारी ...