Breaking News

किसी भी त्‍योहार में जरुर बनाए ये स्वादिष्ट केक

किसी भी त्‍योहार में मीठा नहीं हो तो घर में कुछ अधूरा लगता है और इस क्रिसमस और न्यू ईयर पर पुडिंग और केक न बने तो सब अधूरा सा लगता है।

तो आइये हम आपको इस न्यू ईयर पर पाइनएप्‍पल पुडिंग बनाना सिखाते है जो कि क्रिसमस पर बनाया जाता है तो आइये जानते है इससे कैसे बनाये

सामग्री :- 30 ग्राम कस्टर्ड,30 लीटर क्रीम,50 ml अनानास का रस,250 ग्राम स्पंज केक,10 ग्राम बादाम,10 ग्राम अखरोट

विधि :- सबसे पहले एक बड़े से ट्रे में स्पंज केक बिछा ले और इसके बाद उस पर आधा पाइनएप्‍पल का जूस डाल कर पुरे केक को भिगो दे।

इसके बाद केक की लेयर पर कस्‍टर्,पाइनएप्‍पल के टुकड़े और क्रीम की लेयर फैलाएं।

अब इसके बाद आप एक बार फिर से यही विधि दोहराएं और एक मोटा केक तैयार हो जाये और इसके ऊपर बादाम और अखरोट से गार्निश करे।

About News Room lko

Check Also

सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए ब्लू लाइट स्किन ट्रीटमेंट भी जरूरी

आप सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सब कुछ करती हैं, लेकिन क्या ...