Breaking News

CMS छात्र ‘सिल्वर स्टार ऑथर’ अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School) राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 7 के छात्र अक्षत अय्यर को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘सिल्वर स्टार ऑथर’ अवार्ड से नवाजा गया है। अक्षत को यह अवार्ड उसकी पुस्तक ‘मोरल स्टोरीज’ के लिए प्रदान किया है, जिसे साहित्यिक प्रकाशन ‘ब्रिबुक्स’ ने प्रकाशित किया है। साहित्य के क्षेत्र में अक्षत का विशेष लगाव है। उसकी लिखी प्रेरक लघु कथाओं को बच्चे व किशोर खूब पसंद कर रहे हैं।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय के 03 छात्रों का एचसीएल टेक्नोलॉजीस में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School)

अक्षत ने अपने लेखन से बच्चों व किशोरों को सद्चिंतन व सद्विचारों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रेरित किया है। सीएमएस (CMS) के मेधावी छात्र ने सिद्ध कर दिया कि युवा लेखकों की कलम में इतनी ताकत है कि वे अपने सृजनात्मक लेखन के द्वारा समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम हैं। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने अक्षत की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। CMS अपने छात्रों को उनकी शैक्षिक रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों में उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन प्रदान करता है, जिसकी बदौलत सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...