Breaking News

पुलिस कार्यशाला का हुआ आयोजन, डायल 112 की सेवाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

पुलिस का दावा 112 डायल करते ही 10 मिनट में पुलिस टीम मौके पर होगी मौजूद

बिधूना/औरैया। कस्बा स्थित श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को डायल 112 के महत्त्व, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा के महत्त्व के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में जिम्मेदारी के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

हिंदू पक्ष बोला- धार्मिक चरित्र के निर्धारण के लिए ज्ञानवापी के वजूखाने का सर्वे जरूरी; 8 नवंबर को सुनवाई

पुलिस कार्यशाला का हुआ आयोजन, डायल 112 की सेवाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

मथुरा से आई पुलिस टीम ने बताया कि यदि किसी के साथ खराब व्यवहार किया जाता है, तो वे डायल 112 का प्रयोग कर सकते है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियम एवं उसके विरुद्ध किये जाने वाले फाइन के संबंध में जानकारी दी गयी ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोग गंभीर रहें।

Please watch this video also

पुलिस कार्यशाला का हुआ आयोजन, डायल 112 की सेवाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

इस दौरान कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुलिस टीम ने बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, भ्रूण हत्या, महिलाओं के साथ दुराचार, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा संबंधित विषयों पर आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

👉 अयोध्या में 35 लाख दीप जला बनेगा विश्व रिकार्ड…त्रेतायुग की दिखाई जाएंगी झलकियां; कलाकार देंगे प्रस्तुति

किसी को भी यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने के लिए जैसे चालक द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता, शराब सेवन कर वाहन चलाने पर शिकायत के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 तथा महिला से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गयी।

पुलिस कार्यशाला का हुआ आयोजन, डायल 112 की सेवाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह, सूर्यवंश सिंह सेंगर, आशीष सिंह चौहान, मिथलेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह गौर, राजकिशोर प्रजापति, ज्योति प्रकाश, रंजना सिंह, गरिमा चौहान, सुशील वर्मा, निधि त्रिपाठी, संगीता गुप्ता, सविता श्रीवास्तव व उमा रानी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ में पुलिस टीम एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

समाज सेवा की अनोखी मिसाल बनीं कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की अर्चना सिंगरौल

पवई/मध्य प्रदेश। पन्ना जिला में रहने वाली अर्चना सिंगरौल (Archana Singroul) युवाओं के लिए प्रेरणा ...