कानपुर देहात के हार्डवेयर कारोबारी को लूटने में तीन पुलिसकर्मियों को कमिश्नर के आदेश पर गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया। इनमें दो दरोगा और एक हेड कांस्टेबल है।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, तीनों की बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जाएगी। वर्दी पर दाग का यह मामला पूरे दिन पुलिस छिपाए रही, लेकिन गुरुवार को सोशल मीडिया में घटना वायरल होते ही पूरा खेल सामने आ गया।
मामला वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर सचेंडी से जांच कराई। प्रकरण सही मिलने पर तीनों पुलिसवालों को गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई।
दरोगा यतीश कुमार और हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे सादे कपड़ों में थे जबकि दरोगा रोहित सिंह ने वर्दी पहन रखी थी। सिकंदरा निवासी सत्यम शर्मा हार्डवेयर कारोबारी है। बुधवार रात आठ बजे वह 5.30 लाख रुपये लेकर उन्नाव से वापस सिकंदरा जा रहा था।
दीपू चौहान के ढाबे के पास उसे डीसीपी वेस्ट कार्यालय (स्वाट टीम) में तैनात दरोगा यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे और सचेंडी थाने में तैनात दरोगा रोहित सिंह ने रोक लिया। मारपीट और डरा धमकाकर कर उससे 5.30 लाख रुपये लूट लिए। अगले दिन गुरुवार को व्यापारी सचेंडी थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।