Breaking News

कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी के मामले में न्याय के लिए सड़क पर ‘राजनीति’, सत्ता और विपक्ष सभी धरने पर

कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को सारी राजनीतिक पार्टियां सड़क पर उतर आई हैं। आज सड़क पर ‘राजनीति’ है। भाजपा का धरना दे रह है, तृणमूल छात्र परिषद भी न्याय के लिए सड़क पर उतर रही है और वामपंथियों का भी मार्च है। आज पीड़िता के न्याय की मांग को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी सभी राजनीतिक दल सड़क पर हैं।

कोलकाता हत्याकांड में न्याय को लेकर भाजपा-टीएमसी का प्रदर्शन; राज्यपाल बोस ने की अमित शाह से मुलाकात

कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी के मामले में न्याय के लिए सड़क पर 'राजनीति', सत्ता और विपक्ष सभी धरने पर

आज भाजपा के धरने का दूसरा दिन है। धर्मतला में मंच सजाया गया है और धरना जारी है। डोरिना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को विपक्षी दल नेता शुभेंदु अधिकारी रहने वाले हैं। इसके साथ ही भाजपा की महिला मोर्चा भी सड़क पर उतरने वाली है। करुणामयी से भाजपा की महिला मोर्चा मार्च निकालेगी। महिला मोर्चा ने राज्य महिला आयोग को घेरने का आह्वान किया है।

दूसरी ओर, वामपंथी भी आज फिर सड़क पर उतर रहे हैं। हाजरा मोड़ पर डीवाईएफआई की नेता मीनाक्षी मुखोपाध्याय धरने पर बैठेंगी। राजा बाजार में एसएफआई और डीवाईएफआई का छात्र युवा संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा। तृणमूल छात्र परिषद भी सड़क पर उतर रही है। 28 अगस्त को टीएमसीपी के स्थापना दिवस के मंच से ही पार्टी की नेता ममता बनर्जी ने संदेश दिया था। प्रत्येक कॉलेज के गेट पर दोपहर 1 बजे से तृणमूल का छात्र संगठन धरने पर बैठेगा।

About News Desk (P)

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...