Breaking News

ब्रिटेन में नया कार्यालय खोलने की योजना बना रहे ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति, पीआर कंपनी कर रही मदद

पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन में एक नया निजी कार्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस कार्यालय के उद्देश्य क्या होंगे। ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

‘द टाइम्स’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की साझा संपत्ति करीब 500 मिलियन पाउंड है। दोनों इस नए कार्यालय को अपनी खुद की फंडिंग से स्थापित करेंगे। इसका नाम ‘अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक का कार्यालय’ होगा। हालांकि, इस नए कार्यालय के उद्देश्यों को लेकर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है। लेकिन रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और वे इसे अपने कार्यालय के मुख्य उद्देश्यों में शामिल कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता अगले साल एक ऐसा कार्यालय बनाने पर विचार कर रहे हैं, जो ब्रिटेन में सकारात्मक योगदान देने वाले कार्यों को बढ़ावा दे। इसमें यह भी बताया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने 1,15,000 पाउंड की वार्षिक वेतन राशि लेने से मना कर दिया है, जो उन्हें डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने के बाद मिलने वाली थी। इस नई पहल में उन्हें एक पीआर कंपनी काउल्सन पार्टर्नस की मदद मिल रही है। कंपनी के मालिक एंडी काउल्सन पहले डाउनिंग स्ट्रीट के सलाहकार और अखबार के संपादक रहे हैं।

इस साल जुलाई में कड़े मुकाबले में हार के बाद ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दिया था। वह अब यॉर्कशायर के रिचमंड और नॉर्थलर्टन से सांसद हैं। अक्तूबर में उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स में नेता प्रतिपक्ष के दौर पर प्रधानमंत्री से सवालों के अंतिम सत्र में भाग लिया था। इसके बाद वह अपनी संसदीय सीट पर वापस लौटे और तबसे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

World AIDS Day: दुनिया में पहली बार 100% प्रभावी HIV टीका हुआ विकसित, लगानी होंगी 2 डोज

मैक्सिको सिटी. वर्ल्ड एड्स दिवस के मौके पर दुनिया भर के लोगों के लिए बड़ी ...