औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में चुनाव को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं की साड़ी बांटते प्रधान पद के प्रत्याशी के पिता व भाई गिरफ्तार, जबकि प्रत्याशी मौके से भाग जाने में सफल हो गया।
मुरादाबाद गंज चौकी इंचार्ज सुरजीत पाल ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजीतमल पुलिस ने आज शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत कोठी कस्बा जाना में छापा मारकर चुनाव को प्रभावित करने के लिए साड़ियां बांटते हुए प्रधान पद के प्रत्याशी गौरव के पिता बालक राम व भाई ऋषभ को 23 साड़ियों समेत गिरफ्तार कर लिया।
जबकि गौरव मौके से भाग जाने में सफल रहा। बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध चुनाव आचार सहिंता व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर