Breaking News

औरैया में भारी पुलिस बल के साथ पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना

औरैया। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कल 26 अप्रैल (सोमवार) को होने वाले मतदान के लिए सात केन्द्रों से भारी पुलिस फोर्स के साथ पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गयीं। मतदान को निष्पक्ष, शांति पूर्वक व कोरोना महामारी प्रोटोकॉल के तहत सम्पन्न कराये जाने के लिए जिले को 26 जोन व 141 सेक्टर में बांटा गया है, ताकि कहीं पर कोई दुर्व्यवस्था न होने पाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सात मतगणना केन्द्रों औरैया, बिधूना, अजीतमल, भाग्यनगर, सहार, अछल्दा व ऐरवाकटरा से भारी पुलिस फोर्स के साथ आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कहीं कोई दुर्व्यवस्था व शांति व्यवस्था भंग न हो इसलिए जिले को 26 जोन व 141 सेक्टर में बांटा गया है, जहां पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण करते रहेंगे, ताकि मतदाता चुनाव आचार संहिता व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांति पूर्वक शत-प्रतिशत मतदान कर सकें।

उन्होंने बताया कि जिले में 9,09,424 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसके लिए 787 मतदान केन्द्र पर 1534 मतदान बूथ बनाए गए हैं। जिन्हें चार भागों में बांटा गया है, जिनमें संवेदनशील केन्द्र 335 व बूथ 630, अतिसंवेदनशील केन्द्र 209 व बूथ 449, अतिसंवेदनशील प्लस केन्द्र 76 व बूथ 160 एवं सामान्य केन्द्र 167 व बूथ 295 चयनित किए गए हैं।

जहां पर मतदान के समय रोजगार सेवक वीडियोग्राफी करेगा, पुलिस फोर्स भी अधिक मात्रा में लगाया गया है साथ ही वहां पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...