आज रविवार को भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली-मेरठ Eastern Peripheral ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। यह रिकॉर्ड टाइम में पूरा होने वाला पहला एक्सप्रेस वे है। 11,000 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे कुल 135 किलोमीटर का है।
Eastern Peripheral : निजामुद्दीन ब्रिज से किया रोड शो
Eastern Peripheral एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने यहां पर रोड शो किया। प्रधानमंत्री का ‘रोड शो’ निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हुआ, यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है। रोड शो करने के बाद पीएम मोदी अक्षरधाम से बागपत के लिए रवाना होंगे।
I thank Hon’ble PM Shri @narendramodi ji for inaugurating the first phase of Delhi Meerut Expressway and congratulate Shri @nitin_gadkari Ji & Govt.of India. pic.twitter.com/qkURR01rG6
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 27, 2018
ईस्टर्न पेरिफेरल : देश का पहला एक्सिस कंट्रोल ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेस-वे
इस खास मौके पर आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आैर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आैर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कर्इ बड़े नेता मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के लिए एक नहीं कर्इ ट्वीट किए हैं। उन्होंने एक्सप्रेस वे की छोटी-छोटी फिल्में भी पोस्ट की हैं। उन्होंने ट्वीट्स में लिखा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से यहां के लोगों के जीवन मे खुशहाली आएगी।
PHASE 1 COMPLETED IN RECORD TIME OF 18 MONTHS.#PragatiKaHighway @nitin_gadkari @PMOIndia @transform_ind pic.twitter.com/KXa78VdeKd
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) May 27, 2018
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहला स्मार्ट वे है, जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह इंजीनियरिंग का एक बड़ा नमूना है। ईस्टर्न पेरिफेरल अपने आप में देश का पहला एक्सिस कंट्रोल ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेस-वे है। इससे दिल्ली का 27% वाहन प्रदूषण कम होगा और दिल्ली का आधा ट्रैफिक घटेगा : नितिन गडकरी
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहिला स्मार्ट वे है,जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का नमुना है। मै हमारी पूरी टीम को बधाई देता हूं।#PragatiKaHighway pic.twitter.com/i53R5VzHGx
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) May 26, 2018
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यहा के लोगों के जीवन मे खुशहाली आएगी । यह छोटी फ़िल्म जरूर देखें।#PragtiKaExpresway#DelhiMeerutExpressway pic.twitter.com/nT1U700x0w
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) May 25, 2018
इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से अब मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना साकार होगा।
EFFICIENT AND SAFE HIGHWAY #PragatiKaHighway @nitin_gadkari @PMOIndia @transform_ind pic.twitter.com/6pgurNrNJf
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) May 27, 2018
बता दें कि यह एक्सप्रेस वे देश की राजधानी दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत दिलाएगा। यह देश का पहला एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की आधारशिला नवंबर 2015 में रखे जाने के बाद इसमें फरवरी 2016 में काम तेजी से शुरू हुआ था।