औरैया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का भव्य आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधूना पर किया गया। जिसमे प्रमुख भूमिका चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीपी शाक्या, पदम सिंह नर्स मेंटर, बीपीएम सतेन्द् बाबू, डॉ. निधि आर्या एवं स्टॉफ नर्स शिवानी, रीना विश्वास, वर्षा, प्रियान्शी शास्त्री, ज्योती की रही।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व परीक्षण कर दवा एवं फल का वितरण किया गया एवं उचित खानपान और सुरक्षा के बारे मे गर्भवती महिलाओ को जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें 196 गर्भबती माताओं की सभी जाचे की गयी।
इस दौरान 8 हाई रिस्क गर्भवती माताए मिली, जिनकी उचित देख भाल हेतु आशा व ANM को सर्तक किया गया। साथ ही उन्हें उचित खान पान देने कि सलाह दी गयी। जिले से अनीष अन्सारी डीपीएम, अखलेश जिला मातृ परामर्शदाता ने मौके पर निरीक्षण किया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर