मेरठ। मथुरा के कोसी कलां में सपंन्न हुई 16वीं सब जूनियर गर्ल्स वेस्टिंग चैंपियनशिप में पांचली की वर्षा ने फिर गोल्ड मेडल हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। 73 किलोग्राम भार की यूपी लेवल की प्रतियोगिता में वह पहले भी गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी हैं। सरूरपुर ब्लॉक के पांचली गांव की वर्षा चौधरी के पिता ठाकुर दिनेश कुमार ने बताया कि अब वर्षा ने यूपी के मथुरा जिले के कोसी कलां में चल रही 32वीं सब जूनियर ब्वॉयज व 16 वीं सब जूनियर गर्ल्स वेस्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 73 किलोग्राम भार की कुश्ती में अपनी प्रतिद्वंदी को पटखनी देते हुए र्स्वण पदक हासिल कर लिया है। वर्षा चौधरी गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही गोवा में होने वाले राष्ट्रीय चेंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है। इसे लेकर वर्षा चौधरी ने एक बार फिर से गांव ही नही जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। इसे लेकर उसके पैतृक गांव पांचली बुजुर्ग में काफी हर्ष आर खुशी का माहौल बना हुआ है। पिता दिनेश ने बताया कि वर्षा के लौटने उसके स्वागत के लिये जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
Tags 16th 32nd 73 kgs of weight competition gold medal Meerut Kosi Kalan Mathura National Championship Panchli Qualify Sarpurpur block silver medal Sub Jr. Boys Sub junior Girls Vesting Championship Thakur Dinesh Kumar UP level varsha Varsha Chaudhary Wrestling
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...