Breaking News

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गोपाष्टमी पर्व पर किया गोपूजन

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल गोपाष्टमी पर्व पर लखनऊ के जानकीपुरम स्थित श्री लक्ष्मण गौशाला में पहुंचे। उन्होंने गौशाला में गोपाष्टमी पूजन अनुष्ठान किया। उन्होंने विधायक नीरज बोरा के साथ गोमाता का पूजन अर्चन कर परिक्रमा किया। इसके बाद उन्होंने गायों को पशु आहार खिलाया।

मंत्री ने कहा कि गोपाष्टमी के दिन गाय माता की पूजा की जाती है। सनातन धर्म में गाय अत्यंत पूजनीय मानी जाती है। उन्होंने लोगों से कहा कि गोपाष्टमी के दिन गाय और गोवंशों की सुरक्षा, संवर्धन और उनकी सेवा का संकल्प लिया जाय। गोवंश का संवर्धन हो रहा है। गोशालाओं के माध्यम से गायों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...