Breaking News

फतेहपुर की प्रियांशी ने इंटर में और तेजस्वी देवी ने हाईस्कूल में किया टॉप

  • तेजस्वी देवी ने हाईस्कूल में किया टॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है। इंटर में प्रियांशी तिवारी ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं, उन्होंने 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं। जबकि हाई स्कूल में तेजस्वी देवी ने 6०० में से 575 अंक हासिल किए हैं। इंटर में टॉप 10 में 8 लड़कियों ने जगह बनाई।

हाईस्कूल के टॉप थ्री सफल अभ्यर्थियों के प्रतिशत

  • हाईस्कूल में 81.18 फीसदी स्टूडेंट पास
    ?फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने 95.83% अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में टॉप किया,तेजस्वी फतेहपुर की जय मां ज्ञान मंदिर की छात्रा हैं।
    ? तेजस्वी, क्षितिज, नवनीत, प्रगति, अमीना 10वीं में दूसरे नम्बर पर रहे, जबकि 95.33 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर रवि पटेल रहे।
    ? प्रियांशु वर्मा हाईस्कूल में 95.17 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नम्बर पर रहे।

इंटर के टॉप थ्री सफल अभ्यर्थियों के प्रतिशत

  • इंटर में 82.62 फीसदी स्टूडेंट पास
    ?फतेहपुर के रघुवंशनगर के सरस्वती विद्या मंदिर की प्रियांशी तिवारी ने इंटर में किया टॉप,प्रियांशी के 96.20 फीसदी अंक हैं।
    ?भावना, सोनम और विजयलक्ष्मी 95.8 फीसदी अंकों के साथ  दूसरे स्थान पर रहीं।
    ? प्रियंका,अनुराधा इंटर में 95.40 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
    ? इंटर में टॉप 10 में 8 लड़कियों ने बनाई जगह।

रिपोर्ट: डॉ  जितेन्द्र तिवारी

About manage

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...