Breaking News

योगी सरकार ने 14 लाख कर्मचारियों को दिया पहले बोनस का उपहार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के 14 लाख कर्मचारियों को बोनस का उपहार दिया है। कर्मचारियों को 6908 रुपए का बोनस दिया जाएगा। इसके 25 प्रतिशत का भुगतान नगद जबकि 75 प्रतिशत जीपीएफ (GPF) में जमा कर दिया जाएगा।

बता दें कि इसके लिए प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल ने शासनादेश जारी कर दिया है। इस प्रस्ताव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दो दिन पहले ही मंजूरी प्रदान कर दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा 9 अक्टूबर को कर्मचारियों को 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) दिए जाने का फैसला लिए जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने बोनस व डीए (DA) की मांग तेज कर दी थी। जिसकों संज्ञान में लेते हुए ये कदम उठाया गया है।

इस प्रस्ताव को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के पास भेजा गया। जिस पर विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...