खूबसूरत दिखने की चाहत हर महिला को होती है। इस चाहत में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा मेकअप का प्रयोग करती हैं। दिन हो या रात, वो अपने चेहरे पर मेकअप लगाती हैं लेकिन मेकअप करने के दौरान कई छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।
एक छोटी सी गलती भी पूरे लुक को बर्बाद कर सकती है। इसलिए मेकअप करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि मेकअप वक्त के अनुसार ही हो, यानी दिन और रात का मेकअप हमेशा अलग तरह का ही हो। अगर आप दिन के वक्त ज्यादा मेकअप करती हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।
इससे आपकी मेकअप से जुड़ी कुछ परेशानियां जरूर कम हो जाएंगी। दिन का मेकअप चुभने वाला या भड़कीला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। दिन में मेकअप करते वक्त काजल का प्रयोग जरूर करें। दिन के वक्त गाढ़े रंग का शैडो लगाने से बचें और अगर लगाना ही है तो न्यूट्रल कलर का प्रयोग कीजिए। लिपस्टिक को ग्लॉस के साथ लगाना बेहतर होगा। मेकअप करने से पहले ये तय कर लें कि आपका चेहरा पूरी तरह साफ हो।
टोनर का प्रयोग करके मेकअप लगाने से मेकअप फैलता नहीं है। भूलकर भी दिन के वक्त में किए गए मेकअप में ग्लीटर का प्रयोग ना करें। दिम में धूप और गर्मी के कारण आपका मेकअप खराब हो सकता है। इसलिए हमेशा वाटर प्रूफ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग करें। मेकअप करने से 20 मिनट पहले सन स्क्रिन जरुर लगायें