Breaking News

प्रो वीके जैन टीएमयू के नए कुलपति

मुरादाबाद। प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रो वीके जैन ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बतौर कुलपति कार्यभार सभांल लिया है। प्रो. जैन को टीचिंग, ट्रेनिंग और रिसर्च के साथ-साथ 28 साल का लंबा प्रशासनिक अनुभव भी है। वह 18 वर्षों से विभिन्न विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में वीसी, डीन एकेडमिक्स, डायरेक्टर सरीखे पदों को सुशोभित कर चुके हैं।

CAA (नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019) और जोगेन्द्र नाथ मंडल

इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से एमबीए, एमटेक-सीएस और पीएचडी सहित प्रो जैन की झोली में आधा दर्जन से अधिक शैक्षणिक अवार्ड शामिल हैं। टीएमयू में बतौर वीसी कार्यभार सभांलने से पहले उन्होंने कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी नंदिनी जैन से शिष्टाचार मुलाकात की। कुलाधिपति सुरेश जैन ने उम्मीद जताई है कि प्रो जैन की डायनामिक लीडरशिप में टीएमयू नई बुलंदियों को छुएगा।

बतौर कुलपति का कार्यभार सभांलने के बाद प्रो जैन ने कहा, यूजीसी की नीतियों के अनुसरण के साथ-साथ वैश्विक एजुकेशनल अपडेशन पर पैनी नज़र रहेगी। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन समेत तमाम शिक्षाविदों और प्रशासनिक अफसरों ने नए कुलपति से औपचारिक मुलाकात की।

भ्रामक विज्ञापन मामले में रामदेव-बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, हलफनामा दायर करने का दिया आखिरी मौका

शिक्षाविद प्रो जैन के देश-विदेश के नामचीन जर्नल्स में 220 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। अब तक 14 शोध विद्याार्थियों को पीएचडी करा चुके हैं। वह एनबीए एक्रीडिएशन, नई दिल्ली के अलावा आईईटी एक्रीडिएशन, यूके के इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स से बतौर विशेषज्ञ जुड़े हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड ग्लोबल सोसायटी, एन इंट्रोडक्शन टु ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स और द स्टेनसेज ऑफ ई-गवर्नेंमेंट: पॉलिसीज़, प्रोसेज़ एंड टेक्नोलॉजीज़ सरीखी पुस्तकें हाल ही में प्रकाशित हुई हैं। उल्लेखनीय है, प्रो जैन टीएमयू के चौथे कुलपति होंगे। फाउंडर वीसी के तौर पर प्रो आरके मित्तल, प्रो.आरके मुद्गल और प्रो रघुवीर सिंह बतौर कुलपति अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...