Breaking News

साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के 419वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम 26 अगस्त से 28 अगस्त तक

लखनऊ। जुगो-जुग अटल साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज का 419वाँ प्रकाश पर्व 26 अगस्त से 28 अगस्त तक सिक्ख सेवक जत्थे एवं श्री गुरु सिंह सभा की ओर से ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिंडोला के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को प्रातः 5.00 बजे से शबद चौकी के कार्यक्रम पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब को पुरूष, महिलाएं व बच्चे अपने कन्धों पर उठाकर फूलों तथा सुगन्धित इत्र की बरखा तथा शबद कीर्तन के गायन से आरम्भ होगी। गुरू नानक इन्टर कालेज बांसमण्डी लखनऊ की छात्राएं अपनी-अपनी वर्दी में बैण्ड बाजों तथा मधुर धुनों द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढाएंगी। इस पावन पर्व पर श्री अखण्ड पाठ साहिब के पाठ का शुभारम्भ होगा जो लगातार 48 घंटे तक चलेगा।

सिक्ख सेवक जत्थे के अध्यक्ष राजवंत सिंह बग्गा ने बताया कि 27 अगस्त को शाम का विशेष कार्यक्रम सांय 6.30 बजे रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ होगा जो रात्रि 10.00 बजे तक एवं 28 अगस्त को प्रातः 5.00 शबद चौकी के कार्यक्रम से आरम्भ होगा जो दोपहर 3.15 बजे तक दीवान सजेगा।

जिसमे प्रसिद्ध रागी जत्था भाई भुपिन्दर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर शबद कीर्तन द्वारा समूह संगत को निहाल करेंगे तथा प्रचारक ज्ञानी अमृतपाल सिंह अमृतसर, साहिब वाले श्री गुरू ग्रन्थ साहिब महाराज के प्रकाश पर्व पर कथा व्याख्यान करेंगे। रागी जत्था भाई भुपिन्दर सिंह, बीबी कौलां ली भलाई केन्द्र अमृतसर वाले, हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह, ज्ञानी सुखदेव सिंह, माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याएं, सिमरन साधना परिवार एवं केकेएनएस गुरमति संगीत के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...