Breaking News

व्यापार और व्यापारी हितों की रक्षा सर्वोपरि

ऊंचाहार/रायबरेली। सुरक्षित व्यापार और संरक्षित व्यापारी संगठन का मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को सर्वोच्च मानकर हर पदाधिकारी को काम करना होगा। यह विचार राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज मद्धेशिया एवं प्रदेश महामंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल ने रविवार को ऊंचाहार में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए ।

सोनभद्र के जिला अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता के साथ संगठन के शीर्ष पदाधिकारी प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे। उनका रविवार को ऊंचाहार नगर चौराहे पर संगठन के जिलाध्यक्ष अभिलाष चंद कौशल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय मंत्री मद्धेशिया ने कहा कि संगठन सदैव व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करता रहा है किसी भी व्यापारियों का उत्पीड़न होने नहीं दिया जाएगा एवं जो भी समस्याएं हैं उसको सरकार से वार्ता कर दूर कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही प्रदेश में अन्य संगठनों के उच्च सदन में प्रतिनिधित्व के तरह व्यापारियों का भी प्रतिनिधित्व किया जाए इसकी मांग पुरजोर तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से किया जा रहा है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिलाष चंद कौशल, राजेश अग्रवाल, राधेश्याम सोनी, बृजलाल गुप्ता, इंजीनियर नीरज अग्रहरि, सचिन गुप्ता, विनीत कौशल, राजू यादव, अतुल कौशल, अनुज शुक्ला, सोनू राज, मनोज कुमार, श्याम जी सोनी, विजय कुमार, मोहम्मद असलम, कमल चंद्र कौशल, अशोक अग्रहरि, अजय यादव, हरीश अग्रहरी, सचिन जायसवाल, अंकित जायसवाल, सत्यम पटेल, शिवम अग्रहरी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...