महराजगंज/रायबरेली। कान्हा पशु आश्रय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने निरीक्षण के दौरान गौशाला में अनेक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली, तो वहीं गौशाला के अंदर विद्युत व्यवस्था व पानी की व्यवस्था तथा जानवरों के खानपान की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्वारा ऐसे कार्य करने पर सराहना की।
इस मौके पर एडीएम प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, कोतवाली प्रभारी शरद कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके कनौजिया, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा