लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गोरखपुर के बी.आर.डी मेडिकल कालेज में हुई 56 मौतों के विरोध में बीते शनिवार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अवध प्रान्त सह प्रभारी कमर अव्वास एवं लखनऊ जिला संयोजक तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पर इकठ्ठे होकर विभाग एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया।
जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने बच्चों की मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे राज्य सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है।उन्होंने कहा कि इन मौतों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है । भाजपा के नेता घटना की जांच एवं जिम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के बजाय घटना को भ्रामक बता रहे हैं, ये प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।
प्रदर्शन में अवध प्रान्त सचिव राजेश सिंह, जिला सचिव एस.पी.बागी, नजरुल हक, कमर अव्वास, तुषार श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, वंशराज दुबे, देश दीपक सिंह, राजू यादव, शशिकांत, अभिषेक, पवन, दुर्गेश चैधरी, मो.सिराज, के के श्रीवास्तव, किश्वर जहाँ, जीतू सैनी सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
Tags BRD Medical District Convenor Tushar Shrivastav gorakhpur Health Department Lucknow Oudh Prant cum in-charge Kamar Avvas
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...