Breaking News

उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ की ओर से ‘पुनीत सागर अभियान’ की शुरुआत

इस अभियान के तहत, एनसीसी कैडेटों की ओर से प्लास्टिक कचरे का संग्रह तथा निस्तारण किया जायेगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय, लखनऊ ने 01 अप्रैल से एक अनूठी पहल ‘पुनीत सागर अभियान’ की शुरूआत की। यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसके अंतर्गत संपूर्ण भारत में नदियों, झीलों और समुद्र तटों की सफाई की जायेगी।

उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ की ओर से ‘पुनीत सागर अभियान’ की शुरुआत
इस अभियान के तहत, एनसीसी कैडेटों की ओर से प्लास्टिक कचरे का संग्रह तथा निस्तारण किया जायेगा।

इस अभियान के तहत, एनसीसी कैडेटों की ओर से प्लास्टिक कचरे का संग्रह तथा निस्तारण किया जायेगा। साथ ही पर्यावरण और जल निकायों के संरक्षण के बारे में एनसीसी कैडेट जागरूकता रैली भी निकालेंगे।

उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय, लखनऊ ने 01 अप्रैल से एक अनूठी पहल ‘पुनीत सागर अभियान’

यह अभियान उत्तर प्रदेश राज्य की विभिन्न नदियों जैसे गंगा, यमुना, गोमती, शारदा, राप्ती, घाघरा, सोन आदि जल निकायों को आच्छादित करेगा। पुनीत सागर अभियान में लगभग 40,000 एनसीसी कैडेट एवं पूर्व एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे।

एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत में नदियों, झीलों और समुद्र तटों की सफाई की जायेगी।

स्वच्छता अभियान के साथ-साथ एनसीसी कैडेट जल निकायों को साफ रखने एवं प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए भी आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से रैलियां निकालेंगे। यह अभियान 5 दिनों तक चलेगा तथा 05 अप्रैल को नेशनल मैरिटाइम (समुद्री) दिवस के अवसर पर सम्पन्न होगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...