Breaking News

जनपद स्तरीय रोजगार, शिशिक्षु मेले में 200 प्रशिक्षार्थियों का हुआ चयन

इस मेले का उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य, आर0 एन0 त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस0पी0 निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल एवं अन्य कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।

लखनऊ। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 की और से विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए जनपद स्तरीय रोजगार/शिशिक्षु मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस मेले का उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य, आर0 एन0 त्रिपाठी द्वारा किया गया।

जनपद स्तरीय रोजगार, शिशिक्षु मेले में 200 प्रशिक्षार्थियों का हुआ चयन

मेले के आयोजन में 5 कम्पनियों औरंगाबाद ऑटो एन्सीलरी प्रा0 लि0, औरंगाबाद, धूत ट्रांसमिशन प्रा0 लि0, औरंगाबाद, लक्ष्मी अग्नि कम्पोनेन्ट एण्ड फोरगिंग प्रा0 लि0, औरंगाबाद, यशश्री प्रेश कॉम्प प्रा0 लि0, औरंगाबाद, असीम श्रीनीसन सिस्टम प्रा0 लि0 औरंगाबाद शामिल थीं।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0 ए0 खान ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 650 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें कम्पनी ने 200 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त रोजगार के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर एस0पी0 निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल एवं अन्य कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...