लखनऊ। पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में 373 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। यह सालाना आधार पर 23.92 फीसदी जबकि तिमाही के आधार पर 34.17 फीसदी अधिक है। बैंक ने दिसंबर 2021 में 301 करोड़ रुपये का और सितंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही में 278 करोड़ रुपये का शुद् लाभ कमाया था।
पंजाब एण्ड सिंध बैंक के 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों के मुताबिक परिचालन लाभ तिमाही दर तिमाही 8.18 फीसदी व सालाना आधार पर 3.61 फीसदी बढ़ा है। सालाना आधार पर सकल एनपीए 608 आधार अंको के सुधार के साथ 8.36 फीसदी हो गया है।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230121-WA0077-243x300.jpg)
वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरआर) 15.57 फीसदी रहा है। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर कासा जमाराशि में 11.33 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल जमाराशि में इसका हिस्सा 33.30 फीसदी रहा है। वर्ष दर वर्ष आधार पर खुदरा, कृषि और एमएसएमई अग्रिमों में 19.07 फीसदी की वृद्धि हुयी है। खुदरा अग्रिम 32.31 फीसदी बढ़कर 14739 करोड़ रुपये व एमएसएमई अग्रिम 14.92 फीसदी बढ़कर 13929 करोड़ रुपये हो गया। कृषि क्षेत्र को वर्ष दर वर्ष आधार पर अग्रिम 9.63 फीसदी बढ़कर 11288 करोड़ हो गया। बैंक का ऋण-जमा अनुपात 71 फीसदी हो गया है।
वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में पंजाब एण्ड सिंध बैंक का परिचालन लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 3.61 फीसदी बढ़कर 344 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में यह 332 करोड़ रुपये था। सिंतबर 2022 को समाप्त तिमाही में परिचालन लाभ 318 करोड़ रुपये था।