Breaking News

नन्दौली गाँव में लगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर

निगोंहा/लखनऊ। हेल्पेज इंडिया के द्वारा मोहनलालगंज तहसील अन्तर्गत आने वाले नन्दौली में निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुफ़्त शुगर, हिमोग्लोबिन, बल्डप्रेशर आँख, नाक गला और स्त्री रोग की जाँच की गई। शिविर में हड्डी रोग डॉक्टर रवि चोपड़ा, नाक कान गला के डॉक्टर सुरेश श्रीवास्तव, स्त्री रोग डॉक्टर रेणुका मिश्रा, डॉक्टर सुशीला वर्मा, बाल रोग डॉक्टर एसके चक्रवर्ती ने इलाज उपलब्ध कराया।

शिविर का उदघाटन मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह, हेल्पेज इंडिया उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर अशोक कुमार सिंह, प्रधान रीना सिंह, अभय दीक्षित, नीरज सिंह, समाजसेवी आईपी सिंह, सरल केयर फ़ाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह के द्वारा किया गया। अधिवक्ता एसपी सिंह, आशीष सिंह सहित गाँग के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हेल्पेज की तरफ़ से उपनिदेशक पंकज सिन्हा, धीरज सिंह, मृदु गुप्ता, आशा गुप्ता, शिखा गुप्ता, योगेन्द्र, रूपम, अननपूर्णा, नल्लेश, कविता और आशीष ने हिस्सा लिया। बाबू सुंदर सिंह कॉलेज के फ़ार्मेसी डिपार्टमेंट के छात्रों संजना, आस्था, शुब्धा ने शिविर में विशेष सहयोग रहा। शिविर में निःशुल्क दवाओं के साथ ही साथ निकैप, वाकिंग स्टिक, वाकर का किया गया। शिविर में गाँव के 300 से अधिक लोगो ने स्वास्थ सेवाओं का लाभ लिया।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत ...