Breaking News

Japan open : दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

भारत की पीवी सिंधु Japan open जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुँच गयीं हैं। सिंधु के आलावा भारत की तरफ से किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने भी अगले दौर में जगह बना ली थी। जबकि समीर वर्मा और जक्का वैष्णवी रेड्डी पहले दौर में अपना मुकाबला हार गईं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की चुनौती भी पहले ही दौर में टूट गई।

ये भी पढ़ें – भारत के इन इलाकों में आज भी हो सकती है बरसात

Japan open : पहले दौर में कांटे की टक्कर

तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु को महिला सिंगल्स के पहले दौर में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्हें स्थानीय खिलाड़ी गैरवरीय सयाका ताकाहाशी पर 21-17, 7-21, 21-13 की जीत के दौरान 53 मिनट तक जूझना पड़ा। सिंधु को अगले दौर में चीन की फांग्जी गाओ से भिड़ना होगा।

  • बता दें फांग्जी गाओ ने ही भारत की जक्का वैष्णवी रेड्डी को 21-10 21-8 से हराया था।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...