Breaking News

ईवीएम पर सवाल उठाना गलत, देर रात तक आयेंगे चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग का कहना है कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं. अभी तक एक करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है. इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है.

चुनाव आयोग के अनुसार देर राततक ही फइनल नतीजे आएंगे. ईवीएम को लेकर उठ रह सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम बिल्कुल सही हैं और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको मंजूरी दी है. ऐसे में किसी भी दल द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है.

आयोग ने बताया कि कुल 4.10 करोड़ वोट डाले गए थे. अभी तक 92 लाख वोटों की गिनती हुई है. पहले 25-26 राउंड की गिनती होती थी. इस बार 35 राउंड तक की गिनती होनी है1 इसलिए देर शाम तक नतीजे आते रहेंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...